जियो का राखी पर धमाका एक साल तक फ्री नेट
जियो ने मार्किट में आकर धमाल मचा रखा है फ़िलहाल जियो के धना धन ऑफर का लास्ट महिना है जिसकी वजह से ये ता नही लग पा रहा है जियो अब्ब आगे कोनसा प्लान मार्किट में उतारेगी एक खबर के मुतानिक जियो 6 महीने से लेकर एक साल तक फ्री नेट लेकर आ रही है |
जियो ने अपना सबसे सस्ता ४ जी फोन को भी मार्किट में उतार दिया है जिसके आवेदन शुरू हो गए है ये फोन यूजर को बिलकुल फ्री दिया जायेगा जिसके बदले 1500 रुपए की सिक्यूरिटी दी जाएगी जो 3 साल बाद वापस कर दिए जायंगे |
ये फ्री इन्टरनेट का ऑफर उन ग्रहको के लिए है जो नया सिम लेने जा रहे है नया सिम लेने पर यूजर को 6 महीने से लेकर एक साल तक फ्री इन्टरनेट दिया जायेगा इस प्लान को लेने के लिए यूजर को 1999 रुपए देने होंगे जिसके नया सिम और wifi लेना होगा |
पहली बार जियो का सिम लेने बाले ग्रहक को ही इस ऑफर का लाभ होगा |